Heart touching Hindi Shayari


Hey there! Here I am presenting a few of my shayaris,

हमें किसी की मोहब्बत क्या मारेगी
हमें किसी मोहब्बत तो क्या ही मारेगी
अरे हम तो खुद वो जहर है जिसका तोड़ 
आज तक किसी को नहीं मिला

-------------------------------------------------------------------


खुशी की वजह मत पूछिए जनाब हमारी ..2
हम तो उड़ती पतंग को देखकर ही उड़ने का ख्वाब बुन लेते हैं
और उदासी वो तो जैसे घर है हमारा
अगर ताला भी लगा मिले ना
तो हक़ से तोड़कर अंदर घुस जाते हैं

--------------------------------------------------------------------

ऐ! खुदा इतनी औकात तो नही मेरी
कि तेरी खुदाई को समझ सकू
पर हा इतनी हिम्मत जरूर दे मुझे
कि तेरे हर फैसले पर सर उठा के चल सकू
वैसे तो बहुत है तुझे जानने का दावा करने वाले
पर मेरी तो इतनी ही तमन्ना है
कि ख्वाबो मे ही सही तेरा दिदार तो कर सकू।

------------------------------------------------------------------
लिखते तो हम पहले भी थे पर अब फर्क बस इतना है..2
कि पहले हम कविताएँ लिखा करते थे
और अब कविताएँ हमे लिखा करती हैं

-----------------------------------------------------------------
मिलते तो तुझसे रोज ही है जिन्दगी
बस एक जान पहचान बाकी है
जमीन तो हम कब का छोड़ चुके
बस आसमान तक की एक उड़ान बाकी है

-----------------------------------------------------------------

जिसके ख्याल भर से ही चहरे पर मुस्कान आ जाए
जिसको कालेज में सबसे पहले देखकर पूरा दिन बन जाए
जिसे रूठने में कुछ पल और मनाने में पूरा दिन लग जाए
खट्टे मीठे पलो से जो जिन्दगी भर जाए
और सच्चा दोस्त वही जो अलग होकर भी कभी जुदा हो न पाए



For more Hindi poetry visit my YouTube channel.....



Post a Comment

Previous Post Next Post